Yashasvi Jaiswal ने रचा इतिहास, तोड़ा Don Bradman का महारिकॉर्ड और ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले (Yashasvi Jaiswal)
Yashasvi Jaiswal Record: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal ) ने बीते शुक्रवार, 20 जून को इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले (ENG vs IND Test) में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन शानदार शतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि 23 वर्षीय यशस्वी ने महान बल्लेबाज़ डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है और इसके अलावा उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड, लीड्स में यशस्वी ने टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए 158 गेंदों पर 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रनों की पारी खेली। अपनी इस गज़ब की इनिंग के दम पर ही उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं।
यशस्वी ने डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ा