India vs England 5th Test: भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। 23 साल के जायसवाल दूसरे दिन के अंत पर 49 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें उन्होंने 7 चौके औऱ 2 छक्के जड़े। जायसवाल के करियर का यह 13वां अर्धशतक है। इस पारी के दौरान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए।
सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
टेस्ट करियर की पहली 46 पारियों में भारत के लिए सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में जायसवाल तीसरे नंबर पर आ गए हैं, उनका यह 18वां पचास प्लस स्कोर है। इस लिस्ट में उन्होंने सचिन तेंदुलकर (17) को पीछे छोड़ा। उनसे आगे राहुल द्रविड़ (20) और सुनील गावस्कर (19) हैं।
Most 50+ scores for India after 46 Test innings
— The Cricket Panda (@TheCricketPanda) August 2, 2025
20: Rahul Dravid
19: Sunil Gavaskar
18: Yashasvi Jaiswal
17: Sachin Tendulkar
16: Hazare/Gambhir