22 वर्षीय यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने विशाखापट्टनम टेस्ट में अपने नाम की गूंज उठा दी। इस युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने इंग्लिश टीम को घुटने पर लाकर 290 गेंदों पर 209 रन जड़ते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ा। इसी बीच खास बात ये है कि यशस्वी ने कई खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी
VIZAG टेस्ट में जहां यशस्वी ने एक छोर संभालकर 209 रन जड़े वहीं दूसरी तरफ मेजबान टीम का दूसरा कोई भी खिलाड़ी पचास रन तक का स्कोर नहीं कर सका। यही वजह है अब यशस्वी भारत के वो पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने ये कारनामा किया। यशस्वी के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ भारतीय टीम की पहली इनिंग में 35 रन तक नहीं जोड़ पाया। आपको बता दें कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 91 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। इतना ही नहीं यशस्वी भारत के लिए दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा विनोद कांबली और सुनील गावस्कर ने किया था।