इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि युवा यशस्वी जायसवाल से एक फैन गर्ल रोहित शर्मा के बारे में पूछ रही होती है लेकिन यशस्वी इस फैन को मज़ेदार जवाब देते हुए कहते हैं कि वो भी रोहित शर्मा से डरते हैं। इस घटना का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि जायसवाल बालकनी में खड़े हुए होते हैं तभी एक फैनगर्ल आवाज़ लगाते हुए कहती है, 'आपके बाजू में जो हैं उनसे कहो ना कि इधर देखें।'
जायसवाल ये सुनकर हंसने लगते हैं और हाथ हिलाकर मना करते हैं। इसके बाद वो कहते हैं, "मेरे को भी डर लगता है उनसे।" जायसवाल का ये मजेदार वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है और आप इसे नीचे देख सकते हैं।
Yashasvi Jaiswal : Mujhko bhi daar lagta hai unse(Rohit Sharma) ~ while talking with a Fan Girl #RohitSharma | #INDvsENGpic.twitter.com/zI5pKXLsAX
— (@ARYAN__OP) February 23, 2024