दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 173 रन की धाकड़ पारी खेली। साई सुदर्शन ने 87 रन बनाकर शानदार समर्थन किया और दोनों ने 193 रन की बड़ी साझेदारी कर भारत को तगड़ी शुरुआत दिलाई। वहीं इस बीच जायडेन सील्स और यशस्वी जायसवाल के बीच छोटी सी तकरार भी देखने को मिली।
भारत की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अहमदाबाद में शानदार जीत दर्ज की थी और अब दिल्ली में क्लीन स्वीप की तैयारी में उतरी है। शुक्रवार(10 अक्टूबर) से खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन की बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 193 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई, जिससे भारत को तगडी शुरुआत मिल गई है।
लेकिन इसी बीच भारत की पारी के 62वें ओवर की तीसरी गेंद पर वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाद जायडेन ने जबरदस्त गति के साथ यशस्वी जायसवाल को छकाकर लगभग आउट कर ही दिया था। हालांकि यशस्वी बाल-बाल बच गए। लेकिन इसके तुरंत बाद सील्स ने उन्हें तीखी नज़र से घूरा, जो मैदान पर कुछ समय के लिए हल्का तनाव पैदा करने वाला नज़ारा बन गया। VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें