यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 22 साल की उम्र में ही रचा इतिहास, तोड़ा वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा का गजब (Image Source: BCCI)
भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरे और आखिरी टेस्ट में तूफानी अर्धशतक से धमाल मचा दिया। जायसवाल ने 51 गेंदों में 72 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का जड़ा। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बनाए।
वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 31 गेंदों में यह कारनामा कर वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए 32 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।