Cricket Image for VIDEO : जायसवाल के सामने बौने साबित हुए हेजलवुड, 12 गेंदों में पिटवा दिए 38 रन (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 के 47वें मैच को जीतने के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम को 190 रन की दरकार थी और सलामी बल्लेबाज़ों यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस ने इस लक्ष्य को बौना साबित करते हुए पावरप्ले में ही 81 रन ठोक डाले।
इन दोनों सलामी बल्लेबाज़ों और मिडल ऑर्डर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान ने चेन्नई सुपरकिंग्स को आसानी से 7 विकेट से हरा दिया। राजस्थान के लिए युवा यशस्वी जायसवाल पूरी पारी की हाइलाइट रहे जिन्होंने सीएसके के तेज़ और अनुभवी गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड की जमकर धुनाई की।
19 साल के यशस्वी ने हेज़लवुड के लगातार दो ओवरों में चौकों-छक्कों की बारिश करते हुए कुल 38 रन बटोर लिए। इस दौरान उन्होंने एक ओवर में तो 3 छक्के और एक चौके समेत कुल 22 रन ठोक डाले। यशस्वी की बल्लेबाज़ी देखकर ना सिर्फ हेज़लवुड बल्कि महेंद्र सिंह धोनी भी हैरान दिखे।