Yashasvi Jaiswal ने 13 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास,महान सचिन तेंदुलकर-सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ (Image Source: X.Com (Twitter))
India vs South Africa 2nd Test: भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी मे 20 गेंदों में 13 रन की पारी खेली, जिसमें एक चौका और एक छक्का जड़ा। वह तेज गेंदबाज मार्को यान्सेन की गेंद पर विकेटकीपर काइल वैरेन के हाथों कैच आउट हुए।
इस पारी के दौरान जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 2500 रन पूरे कर लिए। वह भारत के लिए सबसे तेज 2500 टेस्ट रन पूरे करने के मामले मे चौथे नंबर पर पहुंच गए,जायसवाल ने 53 पारियों में यह मुकाम हासिल किया।
इस लिस्ट में उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन (55 पारी), सुनील गावस्कर (56 पारी) और सचिन तेंदुलकर (56 पारी) जैसे दिग्गजों को पछाड़ा।