Advertisement
Advertisement
Advertisement

Duleep Trophy: रहाणे ने 20 साल के यशस्वी जायसवाल को मैदान से बाहर निकाला, दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा

दलीप ट्रॉफी फाइनल में वेस्टजोन के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बड़ा कदम उठाया। अजिंक्य रहाणे ने साथी युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को बार-बार अनुशासनहीनता दिखाने के लिए मैदान से बाहर कर दिया।

Advertisement
Cricket Image for Yashasvi Jaiswal Indiscipline Ajinkya Rahane Sends Him Off The Field Duleep Trophy
Cricket Image for Yashasvi Jaiswal Indiscipline Ajinkya Rahane Sends Him Off The Field Duleep Trophy (Yashasvi Jaiswal indiscipline Ajinkya Rahane)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 25, 2022 • 12:10 PM

Yashasvi Jaiswal indiscipline: दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मैदान पर गजब का ड्रामा देखने को मिला। वेस्टजोन के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने यशस्वी जायसवाल को मैदान से बाहर कर दिया। यशस्वी जायसवाल लगातार विपक्षी बल्लेबाजों की छींटाकशी कर रहे थे जिसके चलते ऑनफील्ड अंपायरों ने उन्हें चेतावनी भी दी थी। इस वाक्ये से पहले जायसवाल को दो-तीन बार चेतावनी देते हुए कहा गया था कि ऐसा ना करें, लेकिन यशस्वी जायसवाल पर इसका कोई असर नहीं हुआ।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 25, 2022 • 12:10 PM

अंपायर को रहाणे से बातचीत करते देखा गया। अजिंक्य रहाणे ने भी जायसवाल को समझाने की कोशिश की कि ऐसा ना करें लेकिन जब बात नहीं बनी तो फिर रहाणे युवा जायसवाल के पास गए और उसे मैदान से बाहर जाने के लिए कह दिया। यशस्वी जायसवाल अपने कप्तान की प्रतिक्रिया से स्पष्ट रूप से नाराज दिखे।

Trending

यशस्वी जायसवाल को निराशा के साथ मैदान छोड़कर जाना पड़ा। 57 वें ओवर के बीच में ये वाक्या घटा वहीं अजिंक्य रहाणे को इस पूरे मामले पर श्रेयस अय्यर से भी बातचीत करते हुए देखा गया। इस दौरान कमेंटेटर को यह कहते सुना गया कि ये फैसला रहाण का ही होगा कि यशस्वी जायसवाल मैदान से बाहर चले जाएं।

वहीं अगर मैच की बात करें तो 20 साल के यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में इतिहास रचा है। यशस्वी जायसवाल ने शानदार 265 रनों की पारी खेली जिसके साथ ही वो दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में दोहरा शतक लगाने वाले 21 साल से कम उम्र के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

यह भी पढ़ें: ENG Vs IND: फूट फूटकर रोने लगीं चार्लोट डीन, दीप्ति शर्मा के मांकडिंग पर मचा बवाल

इस मैच को वेस्ट जोन की टीम ने 294 रनों से जीत लिया। वेस्ट जोन की टीम ने अपनी पहली पारी में 270 रन बनाए थे। जिसके जवाब में साउथ जोन की टीम ने 327 रन बनाए। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के 265 रनों दमपर वेस्टजोन की टीम ने 585 रन बनाकर पारी घोषित की। जवाब में साउथ जोन की टीम 234 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस मुकाबले को हार गई।

Advertisement

Advertisement