Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs WI Test: यशस्वी का टेस्ट डेब्यू तय, इस नंबर पर करेगा 21 साल का लड़का बल्लेबाज़ी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से विंडसर पार्क डोमिनिका में खेला जाएगा। इस मैच में यशस्वी अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat July 07, 2023 • 14:01 PM
IND vs WI Test: यशस्वी का टेस्ट डेब्यू तय, इस नंबर पर करेगा 21 साल का लड़का बल्लेबाज़ी
IND vs WI Test: यशस्वी का टेस्ट डेब्यू तय, इस नंबर पर करेगा 21 साल का लड़का बल्लेबाज़ी (Image Source: Google)
Advertisement

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है जिसका पहला मुकाबला 12 जुलाई से विंडसर पार्क डोमिनिका में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में कुछ भारतीय खिलाड़ियों को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है जिसमें से एक हैं यशस्वी जायसवाल। जी हां, 21 वर्षीय यशस्वी जल्द ही भारतीय टीम की वॉइट जर्सी में नज़र आ सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने दो दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड मैच खेला जिसमें यशस्वी ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज़ी की।

पीटीआई की खबर के अनुसार भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार (12 जुलाई) से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में यशस्वी जायसवाल का टेस्ट डेब्यू पक्का है। इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया ने 2 दिनों का एक अभ्यास मैच खेला जिसमें जायसवाल के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली। यशस्वी ने 76 गेंदों पर 54 रन बनाए। इसके बाद वह रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौटे। हाल ही में आईपीएल के दौरान भी यह बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने अपने बल्ला का दम दिखाकर खूब रन बनाए थे जिस वजह से उनकी एंट्री टीम में पक्की मानी जा रही है। अगर उन्हें टीम में जगह मिलती है तो ऐसे में वह रोहित के साथ सलामी बल्लेबाजी या नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने उतर सकते हैं।

Trending


बता दें कि आईपीएल 2023 में जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मैचों में 48.08 की औसत और 163.61 की औसत से कुल 625 रन ठोके। इसके अलावा वह अब तक अपने फर्स्ट क्लास करियर में 15 मैचों में 80.21 की औसत से कुल 1845 रन और लिस्ट ए करियर में 32 मैचों में कुल 1511 रन ठोक चुके हैं। यशस्वी के बल्ले से लगातार रनों का अंबार निकला है जिस वजह से वह कम उम्र भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम तक पहुंचने में कामियाब रहे हैं।

Also Read: Live Scorecard

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।


Cricket Scorecard

Advertisement