Yashasvi Jaiswal ने 28 रन पर Out होकर भी रचा इतिहास, भारत के लिए सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
India vs England 2nd Test: भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) एजबेस्टन स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल दौरान दूसरी पारी में 22 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 28...

India vs England 2nd Test: भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) एजबेस्टन स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल दौरान दूसरी पारी में 22 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 28 रन की पारी खेली। तेज गेंदबाज जोश टंग ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
द्रविड़ औऱ सहवाग की बराबरी
जायसवाल भले ही दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर चूक गए लेकिन उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया। लेकिन इस पारी के दौरान वह भारत के लिए सबसे तेज 2000 रन बनान के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 40 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। जायसवाल ने इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ औऱ वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों की बराबरी की।
Fastest to 2000 Test Runs for India
— The Cricket Panda (@TheCricketPanda) July 4, 2025
40 inns: Yashasvi Jaiswal
40 inns: Rahul Dravid
40 inns: Virender Sehwag pic.twitter.com/9znrvCqP8p
सबसे कम मैच में 2000 टेस्ट रन
जायसवाल सबसे कम मैच में 2000 टेस्ट रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वह 21 टेस्ट मैच में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज औऱ मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर के नाम था, जिन्होंने 24 टेस्ट में 2000 रन पूरे किए थे।
सबसे कम मैचों में 2000 टेस्ट रन
यशस्वी जायसवाल- 21 टेस्ट
गौतम गंभीर- 24 टेस्ट
राहुल द्रविड़- 25 टेस्ट
वीरेंद्र सहवाग- 25 टेस्ट
विजय हजारे- 26 टेस्ट
गौरतलब है कि इस मुकाबले की पहली पारी में जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 107 गेंदों में 87 रन की पारी खेली थी। बता दें कि मौजूदा सीरीज में उन्होंने दो टेस्ट मैच की चार पारियों में 55 की औसत से 220 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 407 रन बनाए और भारत को पहली पारी में 180 रन की विशाल बढ़त मिली। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं और कुल बढ़त 244 रनों की हो गई है।