ICC T20I Batting Rankings: जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में भारतीय टीम को 4-1 से मिली जीत में अहम रोल निभाने वाले ओपनिंग बल्लेबाज य़शस्वी जायसवाल(Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल(Shubman Gill) को आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है। जायसवाल ने सीरीज में 141 रन बनाए थे और वह चार पायेदान चढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। ट्रैविस हेड पहले और सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं।
वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल को रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। वह 36 स्थान के फायदे के साथ 37वें नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने पांच पारियों में 170 रन बनाए थे। रैंकिंग में उन्होंने रोहित शर्मा (42वें) और विराट कोहली (51वें) को पीछे छोड़ा। यह दोनों ही खिलाड़ी इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं।
भारत के लिए रैंकिंग में गिल से आगे अब सूर्यकुमार, यशस्वी और ऋतुराज गायकवाड़ (8वें) हैं। गायकवाड़ को ताजा रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है।
इसके अलावा गेंदबाजी रैंकिंग में वॉशिंगटन सुंदर 36 पायेदान के फायदे के साथ 46वें नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने सीरीज में पांच मुकाबलों में 8 विकेट लिए थे। वहीं तेज गेंदबाज मुकेश कुमार 73वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 3 मैच में 8 विकेट अपने खाते में डाले
YASHASVI JAISWAL MOVES TO SIXTH IN ICC T20I BATTERS RANKING
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 17, 2024
- Jaiswal is now the 2nd highest ranked batter from India in T20I....!!!! pic.twitter.com/qHi8eDXrlr