आईपीएल 2023 के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया लेकिन राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने रिकॉर्डतोड़ 98 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी। यशस्वी ने अंत तक नाबाद रहते हुए 47 गेंदों में 98 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी के दौरान 13 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले।
हालांकि, इस मैच में यशस्वी अपने शतक से सिर्फ 2 रन दूर रह गए जिसका मलाल उन्हें जरूर होगा लेकिन इससे भी ज्यादा मलाल उन्हें जोस बटलर के रनआउट को लेकर हुआ होगा। मैच के बाद जब यशस्वी से इन दोनों सवालों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बहुत शानदार जवाब दिया।
जायसवाल ने मैच के बाद कहा, 'ये हमेशा मेरे दिमाग में रहता है कि मैं मैदान में जाऊं और अच्छा खेलूं। आज बहुत अच्छा एहसास हुआ। ऐसा नहीं है कि मैं जो चाहता था वो हो जाता है, मैं अच्छी तैयारी करता हूं और मुझे खुद पर भरोसा है। मुझे पता है नतीजे आएंगे। जीत का शॉट शानदार एहसास था, मैं खेल को खत्म करना चाहता था और मैच जीतना मेरा मकसद रहा है। मैं धन्य और आभारी हूं, मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं।'