Advertisement

WI vs IND 3rd T20I: यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं टी20 डेब्यू, इन 3 खिलाड़ियों के सिर मंडराया बाहर होने का खतरा

WI vs IND T20I: टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम को शुरुआती दो मुकाबले हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisement
WI vs IND 3rd T20I: यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं टी20 डेब्यू, इन 3 खिलाड़ियों के सिर मंडराया बाहर होने
WI vs IND 3rd T20I: यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं टी20 डेब्यू, इन 3 खिलाड़ियों के सिर मंडराया बाहर होने (Yashasvi Jaiswal (Image Source: Google))
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 07, 2023 • 12:49 PM

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसके शुरुआती दोनों ही मुकाबले कैरेबियाई टीम ने जीतकर अपने नाम कर लिये हैं। वेस्टइंडीज की टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है ऐसे में अब अगर मंगलवार (8 अगस्त) को प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेले जाने वाला तीसरा टी20 मुकाबला भी कैरेबियाई टीम मेहमान भारत को हरा देती है तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगी। ऐसे में अब इंडियन टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव जरूर करना चाहेगी। यही वजह है युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 07, 2023 • 12:49 PM

21 वर्षीय यशस्वी इंडियन टी20 स्क्वाड का हिस्सा हैं। हाल ही में उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया और एक शतकीय पारी भी खेली। रेड बॉल क्रिकेट में धमाकेदार शुरुआत करने के बाद अब यशस्वी फटाफट फॉर्मेट में भी अपनी चमक बिखेरना चाहेंगे। इंडियन टीम के लिए मंगलवार को गुयाना में होने वाला टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला करो या मरो का मैच होगा, ऐसे में कप्तान हार्दिक इनफॉर्म बैटर यशस्वी को ईशान किशन, शुभमन गिल या संजू सैमसन में से किसी एक को बाहर करके प्लेइंग इलेवन में जोड़ सकते हैं।

Trending

बता दें कि टी20 सीरीज में अब तक यह तीनों ही खिलाड़ी प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। रनों का अंबार लगाने वाले शुभमन गिल वेस्टइंडीज के दौरे पर सिर्फ और सिर्फ संघर्ष करते दिखे हैं। टी20 सीरीज में अब तक उन्होंने 2 मुकाबलों में सिर्फ 10 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ संजू सैमसन भी पूरी तरफ फीके साबित हुए और 2 मुकाबलों में कुल 19 रन ही अपने नाम कर सके। आक्रमक ईशान किशन का बल्ला भी शांत नजर आया और उन्होंने 2 मैचों में सिर्फ टीम के लिए 32 रन जोड़े।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

गौरतलब है कि जहां एक तरफ ये खिलाड़ी रन बनाने में नाकाम रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ हाल ही में यशस्वी ने रनों का अंबार लगाया है। आईपीएल 2023 में इस छोटी उम्र के बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 इनिंग में 48.08 की औसत और 163.61 की स्ट्राइक रेट से कुल 625 रन ठोके थे। यशस्वी दुनिया की सबसे कठिन लीग यानी आईपीएल में शतक भी ठोक चुके हैं, ऐसे में कप्तान हार्दिक तीसरे टी20 मुकाबले में उन पर भरोसा कर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement