आईपीएल 2021 का आगाज़ 19 सितंबर से होने जा रहा है और सभी टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए पूरा ज़ोर लगाती हुई नजर आएंगी। राजस्थान रॉयल्स की टीम के पास भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है लेकिन उसके लिए इस टीम के सलामी बल्लेबाज़ों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
राजस्थान की टीम अभी अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है और अब इस टीम के लिए आगे की राह आसान नजर नहीं आ रही है। हालांकि, आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ शुरू होने से पहले इस टीम के लिए एक खुशखबरी ये है कि सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल फॉर्म में लौट आए हैं।
यशस्वी ने प्रैक्टिस मैच में सिर्फ 39 गेंदों में 84 रनों की आतिशी पारी खेलकर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए हैं। यशस्वी का फॉर्म पिछले काफी महीनों से अच्छा रहा है और अब वो चाहेंगे कि इस फॉर्म को बड़े स्तर पर भी सबके सामने प्रदर्शित करें। दूसरे हाफ में राजस्थान के पास कई बड़े खिलाड़ी नहीं हैं ऐसे में यशस्वी के पास अपनी छाप छोड़ने का भरपूर मौका होगा।