भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने रविवार (26 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में तूफानी पारी से कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। जायसवाल ने 212 की स्ट्राईक रेट से 25 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए औऱ पारी के छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर नाथन एलिस का शिकार बने। शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
तोड़ा रोहित- राहुल का रिकॉर्ड
यशस्वी टी-20 इंटनरनेशनल में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से रोहित शर्मा औऱ केएल राहुल के नाम था। रोहित ने 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ, राहुल ने 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ पावरप्ले में 50 रन बनाए थे।
50-plus runs within the Powerplay for India in T20Is.
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) November 27, 2023
53(25) - Yashasvi Jaiswal vs Australia, Thiruvananthapuram, 2023
50(19) - KL Rahul vs Scotland, Dubai, 2021
50*(23) - Rohit Sharma vs New Zealand, Hamilton, 2020