यशस्वी जायसवाल ने तूफानी पचास से मचाया धमाल, 21 साल में ही तोड़ दिया रोहित शर्मा-केएल राहुल का महारिकॉर्ड
भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने रविवार (26 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में तूफानी पारी से कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। जायसवाल ने...
भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने रविवार (26 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में तूफानी पारी से कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। जायसवाल ने 212 की स्ट्राईक रेट से 25 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए औऱ पारी के छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर नाथन एलिस का शिकार बने। शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
तोड़ा रोहित- राहुल का रिकॉर्ड
Trending
यशस्वी टी-20 इंटनरनेशनल में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से रोहित शर्मा औऱ केएल राहुल के नाम था। रोहित ने 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ, राहुल ने 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ पावरप्ले में 50 रन बनाए थे।
50-plus runs within the Powerplay for India in T20Is.
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) November 27, 2023
53(25) - Yashasvi Jaiswal vs Australia, Thiruvananthapuram, 2023
50(19) - KL Rahul vs Scotland, Dubai, 2021
50*(23) - Rohit Sharma vs New Zealand, Hamilton, 2020
एक साथ कई को पछाड़ा
भारत के लिए 21 साल की उम्र में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में यशस्वी पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्हें दूसरी बार यह अवॉर्ड मिला है, वहीं रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को इस उम्र में 1-1 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
एक ओवर में 24 रन
यशस्वी ने सीन एबॉट द्वारा डाले गए पारी के चौथे ओवर में 24 रन जड़े। इसके साथ ही वह बतौर भारतीय टी-20 इंटरनेशनल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले रोहित ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 24 रन बनाए थे।
Most runs by an batter in an over in T20Is:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) November 26, 2023
36 - Yuvraj v Eng, 2007
26 - Rohit v NZ, 2020 (5 balls)
26 - SKY v HK, 2022
25 - Kohli v WI, 2019
24 - Rohit v SL, 2017 (5 balls)
24 - YASHASVI JAISWAL v Aus, today #INDvAUS pic.twitter.com/UrWnZyefMo
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराकर पांच मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 191 रन तक पहुंच सकी।