दुबई टेस्ट में यासिर शाह की गेंदबाजी का जलवा, 8 विकेट हॉल करके कर दिया टेस्ट का सबसे खास कारनामा Ima (Twitter)
26 नवंबर। दुबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के यासिर शाह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पहली पारी को 90 रन आउट करने में अहम भूमिका निभाई है। स्कोरकार्ड
यासिर शाह ने 12.3 ओवर की गेंदबाजी 8 विकेट हॉल करने का कारनामा कर दिखाया। यासिर शाह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दुबई में एक पारी में 7 से ज्यादा विकेट लेने वाले केवल दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
यासिर शाह से पहले सईद अजमल ने साल 2012 में दुबई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान एक पारी में 7 विकेट हॉल करने में सफलता पाई थी।