Advertisement
Advertisement
Advertisement

यासिर शाह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा शतक,ऐसा करने वाले छठे पाकिस्तानी क्रिकेटर बने

1 दिसंबर,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम 302 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें पुछल्ले बल्लेबाज बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 113 रन की पारी खेली।  इससे पहले...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 01, 2019 • 13:17 PM
Yasir Shah
Yasir Shah (Twitter)
Advertisement

1 दिसंबर,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम 302 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें पुछल्ले बल्लेबाज बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 113 रन की पारी खेली। 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (335*) के तिहरे शतक की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 589 रन बनाकर पारी घोषित की थी। इस आधार पर पाकिस्तान की टीम अभी भी 287 रन पीछे हैं। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने उन्हें फॉलोऑन खेलने का न्यौता दिया है। 

Trending


इस शतक के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है। वह इस दशक में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर शतक लगाने वाले छठे पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले अजहर अली, यूनिस खान, असद शफीक,बाबर आजम और सलमान बट ने इस दशक में ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ा। यह उनके करियर का भी पहला शतक है।

बता दें कि यासिर शाह ने इस सीजन में बाबर आजम (202 रन) के बाद सबसे ज्यादा 181 रन बनाए हैं। 


 


Cricket Scorecard

Advertisement