सोशल मीडिया के इस ज़माने में कोई आम आदमी भी किसी सेलिब्रिटी को कुछ भी बोल जाता है। पहले तो इस ट्रोलिंग पर ज्यादातर लोग कुछ रिएक्ट नहीं करते थे लेकिन अब सेलिब्रिटीज़ ने भी इन ट्रोलर्स को उन्हीं की भाषा में जवाब देना शुरू कर दिया है। हाल ही में आपने संजना गणेशन को एक ट्रोलर की बोलती बंद करते हुए देखा था अब इस कड़ी में भारतीय महिल क्रिकेट टीम की खिलाड़ी यास्तिका भाटिया का नाम भी जुड़ गया है।
सोमवार, 14 नवंबर को जब एक ट्विटर यूजर ने भारतीय महिला क्रिकेटर यास्तिका भाटिया को ट्रोल करने की कोशिश की तो यास्तिका ने भी दो टूक में जवाब देकर इस ट्रोलर को शर्मिंदा कर दिया। इस घटना की शुरुआत यास्तिका के एक ट्वीट से होती है जब उन्होंने साउथ ज़ोन के खिलाफ सीनियर महिला इंटर जोनल टी20 ट्राफी के सेमीफाइनल में वेस्ट ज़ोन को रोमांचक जीत दिलाई और एक ट्वीट पर कमेंट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'टीम वेस्ट'
Team west https://t.co/XZsayRCDMH
— Yastika Bhatia (@YastikaBhatia) November 14, 2022
इसके बाद एक यूजर ने यास्तिका पर निशाना साधते हुए उनके ट्वीट पर लिखा, "अरे बहन, मत खेल टी20।"