Virender Sehwag trolls Babar Azam: न्यूजीलैंड ने बुधवार (19 फरवरी) को करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 60 रन से हरा दिया। इस मैच में हार के बाद पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है। कई पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस बाबर आज़म की धीमी पारी को हार का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 321 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था लेकिन बाबर आज़म (90 गेंदों में 64 रन) और खुशदिल शाह (49 गेंदों में 69 रन) के अर्द्धशतकों के बावजूद पाकिस्तान 60 रन से ये मैच हार गया। मैच के बाद बाबर की इस पारी की काफी आलोचना हुई क्योंकि उन्होंने इतनी डॉट बॉल्स खेल डाली जिससे पाकिस्तान को वो रनगति मिली ही नहीं जिसकी उन्हें दरकार थी। बाबर आज़म ने सिर्फ़ 71 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए जो कि काफी धीमा स्ट्राइक रेट था।
बाबर की इस पारी की आलोचना पाकिस्तान में तो हुई ही लेकिन भारतीय मीडिया ने भी बाबर की पारी को धीमा करार दिया। इस दौरान क्रिकबज्ज के एक शो में वीरेंद्र सहवाग ने भी बाबर के 'बॉबी' नाम को लेकर सुर्खियां बटोरीं। क्रिकबज के साथ एक शो के दौरान, एंकर ने सहवाग से बाबर के बारे में पूछा और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को बॉबी कहा। हालांकि, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सवाल सुनकर हैरान रह गए और इसे समझ नहीं पाए। तभी उन्होंने जवाब दिया ' ये बॉबी कौन है?'