टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास की अफवाहों पर अब ब्रेक लग गया है। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताने के बाद जब रोहित से उनके फ्यूचर प्लान्स पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही कूल अंदाज में कह दिया, "कोई फ्यूचर प्लान है नहीं, जो चल रहा है चलेगा... मैं ODI से रिटायर नहीं हो रहा हूं।"
अब इस बात से पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह काफी खुश नजर आ रहे हैं। ANI से बातचीत में योगराज ने कहा, "सबसे अच्छी बात यही है कि रोहित ने साफ कर दिया कि वो रिटायर नहीं हो रहे। रोहित और विराट कोहली को अभी कोई रिटायर नहीं कर सकता। इन दोनों को 2027 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही रिटायरमेंट के बारे में सोचना चाहिए।"
योगराज ने ये भी कहा कि भारत के पास 2027 वर्ल्ड कप जीतने का सबसे बड़ा मौका है और रोहित-विराट जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम की जान हैं। याद दिला दें, रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया पिछले साल T20 वर्ल्ड कप 2024 जीत चुकी है और अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी भारत ने बिना कोई मैच हारे अपने नाम की।