Advertisement

रोहित शर्मा के संन्यास ना लेने पर योगराज सिंह खुश, बोले- 'अभी कौन रिटायर कर सकता है रोहित और विराट को'

पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह काफी खुश नजर आ रहे हैं। सबसे अच्छी बात यही है कि रोहित ने साफ कर दिया कि वो रिटायर नहीं हो रहे।  रोहित और विराट कोहली को अभी कोई रिटायर नहीं कर सकता।

Advertisement
रोहित शर्मा के संन्यास ना लेने पर योगराज सिंह खुश, बोले- 'अभी कौन रिटायर कर सकता है रोहित और विराट क
रोहित शर्मा के संन्यास ना लेने पर योगराज सिंह खुश, बोले- 'अभी कौन रिटायर कर सकता है रोहित और विराट क (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Mar 11, 2025 • 08:09 PM

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास की अफवाहों पर अब ब्रेक लग गया है। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताने के बाद जब रोहित से उनके फ्यूचर प्लान्स पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही कूल अंदाज में कह दिया, "कोई फ्यूचर प्लान है नहीं, जो चल रहा है चलेगा... मैं ODI से रिटायर नहीं हो रहा हूं।" 

Ankit Rana
By Ankit Rana
March 11, 2025 • 08:09 PM

अब इस बात से पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह काफी खुश नजर आ रहे हैं। ANI से बातचीत में योगराज ने कहा, "सबसे अच्छी बात यही है कि रोहित ने साफ कर दिया कि वो रिटायर नहीं हो रहे।  रोहित और विराट कोहली को अभी कोई रिटायर नहीं कर सकता। इन दोनों को 2027 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही रिटायरमेंट के बारे में सोचना चाहिए।"

Also Read

योगराज ने ये भी कहा कि भारत के पास 2027 वर्ल्ड कप जीतने का सबसे बड़ा मौका है और रोहित-विराट जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम की जान हैं। याद दिला दें, रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया पिछले साल T20 वर्ल्ड कप 2024 जीत चुकी है और अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी भारत ने बिना कोई मैच हारे अपने नाम की।

वैसे आपको बता दें, रोहित ने पिछले साल T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ जून में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए वो टीम इंडिया का हिस्सा बनते हैं या नहीं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसी बातचीत में योगराज ने उन लोगों की क्लास भी लगाई जो रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठा रहे थे। उन्होंने कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद का नाम लेते हुए कहा, "कुछ लोग रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठा रहे थे। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि पहले वो खुद अपनी फिटनेस दिखाएं। खिलाड़ियों पर सवाल उठाना उनका काम नहीं है।"

Advertisement

Advertisement