पूर्व भारतीय क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अक्सर अपने बयानों के चलते सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। योगराज सिंह ने रोहित शर्मा के आलोचकों को फटकार लगाते हुए कहा है कि वो अभी पांच साल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं। योगराज ने कहा कि जो लोग उनकी फिटनेस के बारे में बात कर रहे हैं, उन्होंने कभी क्रिकेट नहीं खेला है।
इसके साथ ही, उन्होंने बीसीसीआई को भी सलाह दी कि वो रोहित को हर तरह से फिट रखने पर विचार करे, चाहे इसके लिए उन्हें 'चार खिलाड़ियों' की ज़रूरत क्यों न हो और उन्हें रोज़ाना 10 किलोमीटर दौड़ाना ही क्यों न पड़े। रोहित पहले ही टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और ऐसी अटकलें हैं कि बीसीसीआई जल्द ही उन्हें और विराट कोहली को वनडे टीम से भी बाहर करने पर विचार कर रहा है।
योगराज ने न्यूज़18 से बात करते हुए कहा, "रोहित शर्मा, जिसके बारे में बहुत से लोग बकवास करते हैं, मैंने उस दिन कहा था कि रोहित मेरे लिए सबसे ज़्यादा ज़िम्मेदार होंगे, वो मेरे सबसे ज़्यादा ज़िम्मेदार खिलाड़ी होंगे। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाज़ी की। एक तरफ़ उनकी बल्लेबाज़ी और दूसरी तरफ़ टीम के बाकी खिलाड़ी। एक तरफ़ उनकी पारी और दूसरी तरफ़ पूरी दुनिया। यही उनकी क्लास है। आप कह सकते हैं, 'रोहित, आपकी हमें पांच साल और ज़रूरत है यार', तो प्लीज अपने देश के लिए और खेलो, अपनी फ़िटनेस वगैरह पर काम करो। उस पर चार आदमी लगाओ, उसे रोज़ सुबह 10 किलोमीटर दौड़ाओ। अगर वो चाहे तो 45 साल की उम्र तक खेलने का हुनर रखता है।"