आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होने वाले हैं। ये मुकाबला आज यानि 23 मई के दिन चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है। एक तरह से ये मुकाबला गुरु (एमएस धोनी) और शिष्य (हार्दिक पांड्या) के बीच होने वाला है। पांड्या ना सिर्फ धोनी को अपना अच्छा दोस्त और गुरू मानते हैं बल्कि वो उनके सबसे बड़े फैंस में से भी एक हैं। यही कारण है कि सीएसके के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने एमएस धोनी को ट्रिब्यूट दी है।
गुजरात टाइटंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हार्दिक पांड्या धोनी को लेकर दिल खोलकर बातें कर रहे हैं। इस दौरान पांड्या ये भी कहते हैं कि अगर किसी को भी धोनी से नफरत करनी है तो उसे पूरा दिल से शैतान होना पड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो एमएस धोनी को बाकी लोगों की तरह नहीं देखते हैं।
उन्होंने गुजरात टाइटन्स द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, “बहुत से लोग सोचते हैं कि माही (एमएस धोनी) गंभीर है और बहुत कुछ। मेरे लिए ऐसा नहीं है, मैं उन्हें चुटकुले भी सुनाता हूं और मैं उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के रूप में नहीं देखता हूं। जाहिर है, मैंने उनसे बहुत सारी चीजें सीखी हैं, बहुत सारी सकारात्मक चीजें, जो मैंने उन्हें सिर्फ देखकर सीखी हैं। हम ज्यादा बात नहीं भी करते हैं तब भी मैंने बहुत कुछ सीखा है। लेकिन मेरे लिए, वो सिर्फ मेरे प्यारे दोस्त, प्यारे भाई हैं, जिनके साथ मैं मज़ाक करता हूं, जिनके साथ मैं मस्ती करता हूं।"