You need to play good cricket for entire 40 overs to beat CSK says Virender Sehwag (Image Source: Cricketnmore Collage)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को आबू धाबी में हुए आईपीएल 2021 के रोमाचंक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई और प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने इस जीत के बाद चेन्नई की जमकर सराहना की और कहा अगर आपको चेन्नई को हराना है तो पूरे 40 ओवर अच्छा क्रिकेट खेलना होगा।
सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, “ उन्होंने यूएई में आकर लगातार तीन जीत दर्ज की है। यह सब जानते हैं कि अगर चेन्नई अच्छा खेलती है तो उसे हराना मुश्किल है। हालांकि गेंदबाजी उनका कमजोर पक्ष है। जैसा हमनें इस मैच में देखा। वह केकेआऱ को 150-160 पर रोक सकते थे, लेकिन उन्होंने 171 रन लुटा दिए।”