पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) रविवार को न्यूजीलैंड के हाथों भारत को मिली हार के बाद मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रेस कॉफ्रेंस में ना आने को लेकर निराशा जताई है। पाकिस्तान से मिली हार के बाद कोहली प्रेस कॉफ्रेंस में आए थे। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के बाद टीम मैनेजमेंट ने जसप्रीत बुमराह को पत्रकारों के सवाल का सामना करने प्रेस कॉफ्रेंस में भेजा।
तीन वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करने वाले अजहरुद्दीन के अनुसार ऐसा करने से अच्छा संदेश नहीं जाता है और इसका प्रभाव भी पड़ सकता है।
अजहर ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा, “ हारने में कोई शर्म नहीं है, लेकिन आपको आकर बात करनी चाहिए। लोग आपको सुनेंगे और उन्हें कम से कम हार का कारण तो पता चलेगा। बुमराह के बोलने में और कप्तान के कोच या कप्तान के बोलने में बहुत फर्क होता है। जनता का सामना करना जरूरी है। आपको देश का सामना करना पड़ेगा और जवाब देना होगा। अगर आप नहीं आएंगे तो लोग क्या सोचेंगे ?”