रियान पराग ने अर्धशतक जमाकर आईपीएल में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
4 मई। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के कहर के आगे राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 115 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉय़ल्स के लिए एक बार फिर रियान पराग ने अच्छी पारी खेली और 50 रन बनाकर
4 मई। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के कहर के आगे राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 115 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉय़ल्स के लिए एक बार फिर रियान पराग ने अच्छी पारी खेली और 50 रन बनाकर आउट हुए।
रियान पराग की संघर्ष भरी पारी के कारण ही किसी तरह राजस्थान की टीम 20 ओवर में 115 रन बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स के लिए इशांत शर्मा और अमित मिश्रा ने कमाल की गेंदबाजी की और 3-3 विकेट चटकाए। ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लेने में सफल रहे।
Trending
राजस्थान रॉयल्स का कोई भी बल्लेबाज जमकर नहीं खेल पाया। रियान पराग के अलावा 14 रन लिविंगस्टोन ने बनाए।
Youngest at the time of maiden IPL fifty:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) May 4, 2019
17y 175d Riyan Parag (2019) *
18y 169d Sanju Samson (2013)
18y 169d Prithvi Shaw (2018)
18y 212d Rishabh Pant (2016)
18y 237d Shubman Gill (2018)#DCvRR #RR