Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर यूनिस खान ने लगाया आरोप, कहा मेरा 4-6 करोड़ का बकाया है !

5 फरवरी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने दावा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पास उनका काफी पैसे बकाया है, लेकिन इसके बावजूद वह देश में इस खेल की भलाई काम करने के लिए बोर्ड के साथ

Advertisement
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर यूनिस खान ने लगाया आरोप, कहा मेरा 4-6 करोड़ का बकाया है ! Images
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर यूनिस खान ने लगाया आरोप, कहा मेरा 4-6 करोड़ का बकाया है ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 05, 2020 • 05:47 PM

5 फरवरी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने दावा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पास उनका काफी पैसे बकाया है, लेकिन इसके बावजूद वह देश में इस खेल की भलाई काम करने के लिए बोर्ड के साथ जुड़ने को तैयार हैं। यूनिस ने कहा कि उन्होंने कभी भी बोर्ड से अपने पैसे नहीं मांगे हैं।

पाकपेशन डॉट नेट ने यूनिस के हवाले से कहा, "जहां तक पैसे की बात है तो अगर वह देखें तो पीसीबी के पास अभी भी मेरा 4-6 करोड़ रुपये बकाया है। लेकिन मैंने कभी भी पैसे की मांग नहीं की है। पैसा कभी भी मुद्दा नहीं रहा है।"

उन्होंने कहा, "यह अल्लाह का करम है कि आपको वही मिलती है जोकि आपके नसीब में होता है। मैं कभी पैसों के पीछे नहीं भागा हूं। मैंने हमेशा पीसीबी के साथ काम करने की इच्छा जताई है। मैं उन कुछ खिलाड़ियों में से एक था, जिन्होंने संन्यास लेने के बाद पैसे कि चिंता किए बिना छोड़कर चला गया। मैंने 17-18 साल तक पाकिस्तान और पीसीबी की सेवा की है।"

45 साल के यूनिस ने पाकिस्तान के लिए 118 टेस्ट, 265 वनडे और 25 टी-20 मैच खेले हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 05, 2020 • 05:47 PM

Trending

Advertisement

Advertisement