पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच यूनिस खान (Younis Khan) ने अभी कुछ समय पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के पीछे की सच्चाई अब खुद यूनिस खान ने बताई है। पाकिस्तानी टीवी चैनल के साथ बातचीत के दौरान यूनिस खान ने कहा, 'बहुत से लोग कहते हैं कि ये इंसान बहुत सी चीजें छोड़ देता है। जिस वक्त मैं रिटायर होकर आ रहा था उस वक्त भी मुझे नौकरी का ऑफर था लेकिन मैं 3 साल तक सोचता रहा कि ये नौकरी मुझे करना है या नहीं।'
यूनिस खान ने आगे कहा, '2017 में मैं रिटायर हुआ था और 2020 में मैंने कोचिंग की जॉब ली। 3 साल मैंने इसपर सोचा था और 6-7 महीने बाद एक बार फिर मैं आपके सामने खड़ा हूं। मेरा ख्याल है कि मैं तो गया था PCB को सहारा देने अब अगर किसी को मेरा सहारा नहीं चाहिए तो फिर मैं यहां आ गया हूं।'
मालूम हो कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यूनिस खान के इस्तीफा देने के पीछे की असली वजह ड्रेसिंग रूम के अंदर हुई लड़ाई से जुड़ा है। खबरों की मानें तो साउथ अफ्रीका दौरे पर तेज गेंदबाज हसन अली के साथ यूनिस खान की काफी बहस हुई थी। हसन अली ने यूनिस खान के साथ बड़े ही बेरुखी से बातचीत की थी।