Advertisement

VIDEO: यूनिस खान बोले- 'मैं तो गया था PCB को सहारा देने लेकिन उन्हें मेरा सहारा नहीं चाहिए'

पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच यूनिस खान (Younis Khan) ने अभी कुछ समय पहले अपने पद से इस्तीफा दे  दिया था। इस्तीफा देने के पीछे की सच्चाई अब खुद यूनिस खान ने बताई है।

Advertisement
Cricket Image for Younis Khan Talks About Why He Stepped Down As Pakistan Batting Coach
Cricket Image for Younis Khan Talks About Why He Stepped Down As Pakistan Batting Coach (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jun 29, 2021 • 10:25 AM

पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच यूनिस खान (Younis Khan) ने अभी कुछ समय पहले अपने पद से इस्तीफा दे  दिया था। इस्तीफा देने के पीछे की सच्चाई अब खुद यूनिस खान ने बताई है। पाकिस्तानी टीवी चैनल के साथ बातचीत के दौरान यूनिस खान ने कहा, 'बहुत से लोग कहते हैं कि ये इंसान बहुत सी चीजें छोड़ देता है। जिस वक्त मैं रिटायर होकर आ रहा था उस वक्त भी मुझे नौकरी का ऑफर था लेकिन मैं 3 साल तक सोचता रहा कि ये नौकरी मुझे करना है या नहीं।' 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
June 29, 2021 • 10:25 AM

यूनिस खान ने आगे कहा, '2017 में मैं रिटायर हुआ था और 2020 में मैंने कोचिंग की जॉब ली। 3 साल मैंने इसपर सोचा था और 6-7 महीने बाद एक बार फिर मैं आपके सामने खड़ा हूं। मेरा ख्याल है कि मैं तो गया था PCB को सहारा देने अब अगर किसी को मेरा सहारा नहीं चाहिए तो फिर मैं यहां आ गया हूं।'

Trending

मालूम हो कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यूनिस खान के इस्तीफा देने के पीछे की असली वजह ड्रेसिंग रूम के अंदर हुई लड़ाई से जुड़ा है। खबरों की मानें तो साउथ अफ्रीका दौरे पर तेज गेंदबाज हसन अली के साथ यूनिस खान की काफी बहस हुई थी। हसन अली ने यूनिस खान के साथ बड़े ही बेरुखी से बातचीत की थी।

यूनिस खान और हसन अली के बीच बहस आइस बाथ को लेकर हुई थी। हसन अली ने आइस बाथ लेने से इंकार कर दिया था जिसके बाद यूनिस खान को गुस्सा आ गया था। खबरों की मानें तो उस वक्त गुस्से से लाल होकर यूनिस खान ने हसन अली से कहा था कि तेरा बाप भी आइस बाथ लेगा। जिसके बाद दोनों के बीच काफी बहस हुई बाद में कोचिंग स्टाफ और बाकी खिलाड़ियों के दखल देने के बाद मामला शांत हुआ था।

Advertisement

Advertisement