Advertisement

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का बड़ा फैसला, Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान के इस दिग्गज क्रिकेट को बनाया मेंटर

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान (Younis Khan) को टीम का मेंटर बनाया गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड...

Advertisement
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का बड़ा फैसला, Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान के इस दिग्गज क्रिकेट
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का बड़ा फैसला, Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान के इस दिग्गज क्रिकेट (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 08, 2025 • 11:26 AM

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान (Younis Khan) को टीम का मेंटर बनाया गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के अधिकारी ने बुधवार (8 जनवरी) को क्रिकबज से बातचीत में इसकी पुष्टि की। यूनिस इससे पहले साल 2022 में अफगानिस्तान के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 08, 2025 • 11:26 AM

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता सईद नसीम सादात ने कहा, “  एसीबी ने पूर्व अनुभवी टॉप ऑर्डर पाकिस्तानी खिलाड़ी यूनिस खान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मेंटर नियुक्त किया है। वह (यूनिस) पाकिस्तान में इवेंट शुरू होने से पहले टीम में के साथ जुड़ेंगे।"

Trending

यूनिस ने अपने इंटरनेशनल करियर में 118 टेस्ट मैच  में 10099 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 313 रन बनाए। वह आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज भी रहे। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने 2009 में अपना इकलौता टी-20 वर्ल्ड कप भी जीता। 

संन्यास के बाद उन्होंने कई टीम में कोच की भूमिका भी निभाई। वह थोड़े समय तक पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच भी रहे। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

यूनिस ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पेशावर जाल्मी के साथ काम किया है, जबकि हाल ही में उन्होंने अबू धाबी टी10 लीग में बांग्ला टाइगर्स के लिए हेड कोच के रूप में काम किया था।

Advertisement

Advertisement