कश्मीर में एक टीम ने पाकिस्तान की जर्सी पहनकर खेला क्रिकेट मैच, पाकिस्तानी राष्ट्रगान भी गाया
श्रीनगर, 6 अप्रैल (CRICKETNMORE)| जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद दर्जन भर युवकों को हिरासत में ले लिया है, जिसमें में वे एक क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाते नजर
श्रीनगर, 6 अप्रैल (CRICKETNMORE)| जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद दर्जन भर युवकों को हिरासत में ले लिया है, जिसमें में वे एक क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाते नजर आ रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को कहा, "इन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है।"
इन बारह युवकों को बुधवार रात उत्तरी कश्मीर के गांदरबल जिले से हिरासत में लिया गया। वीडियो में वे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की पोशाक पहले देश का राष्ट्रगान गाते नजर आ रहे हैं।
Trending
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
खबरों के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम गुरुवार को मामले की जांच के लिए श्रीनगर पहुंचेगी।
मामले की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवकों का यह वीडियो दो अप्रैल को गांदरबल में दो टीमों के बीच एक स्थानीय मैच के दौरान बनाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाशरी-चेनानी सुरंग के उद्घाटन के लिए उसी दिन राज्य का दौरा किया था।
When two local teams play cricket in #Kashmir, #Pakistan anthem is being played in background. pic.twitter.com/L47iQohy2E
— Haziq Qadri (@haziq_qadri) April 3, 2017