Cricket Image for Yusuf Naman And Vinay Join India Legends Team For Road Safety World Series (Image Source: IANS)
बीते कुछ दिनों में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने वाले हरफनमौला यूसफ पठान, विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा और फास्ट बॉलर विनय कुमार यहां के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 5 से 21 मार्च तक खेली जाने वाली अनएकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लेजेंड्स टीम के लिए खेलते दिखाई देंगे।
श्रीलंका लेजेंड्स टीम ने भी सनथ जयसूर्या, रसेल अर्नाल्ड तथा उपुल थरंगा को अपने साथ जोड़ लिया है। इस टीम के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान हैं। थरंगा ने दो दिन पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था।
इंडिया लेजेंड्स अपना पहला मैच पांच मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे जबकि श्रीलंका लेजेंड्स अपने अभियान की शुरुआत 6 माच को विंडीज लेजेंड्स के खिलाफ खेलते हुए करेंगे।