Cricket Image for Yusuf Pathan Irfan Pathan Manoj Tiwary not get enough chances under MS Dhoni (Irfan Pathan)
धोनी की गिनती क्रिकेट के इतिहास के दिग्गज कप्तानों में होती है। कुछ ऐसे क्रिकेटर हैं जो धोनी के अधीन खेले लेकिन, किसी ना किसी कारण आशाजनक भविष्य होने के बावजूद चमक नहीं पाए। इस आर्टिकल में शामिल है उन 5 खिलाड़ियों का नाम जिन्हें धोनी के युग में खुदको साबित करने का ज्यादा मौका नहीं मिला।
यूसुफ पठान: हरफनमौला खिलाड़ी यूसुफ पठान शानदार पावर-हिटर थे। इसके अलावा यूसुफ पठान गेंद से भी टीम के लिए काफी ज्यादा उपयोगी थे। राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में जब पहली बार आईपीएल जीता था उसमें भी यूसुफ पठान का अहम योगदान रहा। यूसुफ पठान को धोनी की कप्तानी में उतना मौका नहीं मिला जितना मिलना चाहिए था। 2012 के बाद फिर कभी उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना गया।


