Cricket Image for Yusuf Pathan Mohammad Asif Andre Russell Unlucky Cricketers Who Could not Be Great (Unlucky Cricketers Who Could not Be Great)
लक एक ऐसा फैक्टर है जो रंक को राजा बना देता है। रोहित शर्मा का केस इसका जीता जागता उदाहरण भी है। रोहित शर्मा को उनके पूरे करियर के दौरान भरपूर सपोर्ट मिला और उनका लक भी काफी काम किया जिसके चलते आज वो महान क्रिकेटर बन पाए हैं। इस आर्टिकल में हम जिक्र करेंगे उन 5 दिग्गज क्रिकेटरों के बारे में जिनमें भरपूर टैलेंट था पर वो खराब किस्मत की वजह से महान नहीं बन पाए।
युसूफ पठान: इस लिस्ट में बिग हिटर युसूफ पठान का नाम नंबर 1 पर है। युसूफ पठान को इंटरनेशनल लेवल पर ना के बराबर मौके मिले वहीं जब-जब उन्हें टीम में शामिल किया गया तो कभी भी उन्हें किसी निश्चित पोजिशन पर खेलने का मौका नहीं मिला। युसूफ पठान की टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 146.58 की वहीं वनडे में 113.6 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने रन बनाए हैं।



