Yusuf Pathan and Shane Warne (Twitter)
नई दिल्ली, 1 मई| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉर्न की कप्तानी में लीग का पहला खिताब जीता था। उस टीम के सदस्य रहे यूसुफ पठान ने वॉर्न की जमकर तारीफ की है। वॉर्न ने 2008 में अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के पहले संस्करण का खिताब जीता था।
यूसुफ ने क्रिकेटट्रेकर से कहा, "मैं शेन वॉर्न की कप्तानी में तीन साल खेला। उनसे जुड़ी बहुत सी यादें हैं। वह मैच से पहले बताते थे कि किस तरह बल्लेबाज को आउट करना है, हम उनकी प्लान पर काम करते थे और बल्लेबाज को उसी तरह आउट किया करते थे।"
आलराउंडर ने बताया कि कम संसधान में भी किस तरह जीत हासिल की जा सकती है, यह शेन वॉर्न से सीखना चाहिए।