मोहम्मद कैफ के रिटायरमेंट के बाद युवराज सिंह का दिल रोया, कही दिल को छूने वाली बात
16 जुलाई। अभी कुछ दिन पहले ही भारत के दिग्गज फील्डर रहे मोहम्मद कैफ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया। अपने रिटारमेंट को मौके पर कैफ ने हर एक को शुक्रिया को जिन्होंने उनके करियर में काफी मदद की। कैफ
16 जुलाई। अभी कुछ दिन पहले ही भारत के दिग्गज फील्डर रहे मोहम्मद कैफ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया। अपने रिटारमेंट को मौके पर कैफ ने हर एक को शुक्रिया को जिन्होंने उनके करियर में काफी मदद की।
कैफ ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा 12 जुलाई को की जिस दिन साल 2002 में उनकी शानदार पारी के बल पर भारत ने नेटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल मैच जीतकर इतिहास लिख दिया था।
Trending
मोहम्मद कैफ के संन्यास के बाद एक किसी ने उनको बधाई और रिटायरमेंट के बाद की लाइफ के लिए शुक्रिया कहा। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS
वहीं अब युवी ने भी कैफ के रिटायरमेंट के बाद एक खास मैसेज किया है। युवी ने कैफ को उनके करियर के लिए बधाई दी ये भी कहा कि आप मेरे बाद भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फील्डर हैं। युवी ने आगे ये भी लिखा कि आपके साथ नेटवेस्ट ट्रॉफी 2002 के फाइनल में बल्लेबाजी करना हमेशा याद रहेगा।
Well done kaifi U shd be proud of ur efforts & commitments u showed in ur career. One of the best finisher & fielder Indian cricket produced after me tho very proud to hav played along side u specially the NatWest’02 finals whc a true Indian fan dearly cherishes @MohammadKaif
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) July 14, 2018