Yuvraj Singh All Time XI: भारतीय टीम के महान ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपनी ऑल टाइम इलेवन चुनी है। इस टीम में उन्होंने 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। खास बात ये है कि युवराज सिंह की पसंदीदा टीम में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी अपनी जगह नहीं बना पाए हैं।
धोनी और बुमराह को नहीं मिली जगह
युवराज सिंह ने अपनी ऑल टाइम इलेवन का चुनाव करते हुए विकेटकीपर बैटर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बैटर एडम गिलक्रिस्ट को चुना है। उनके अलावा उन्होंने एक और विकेटकीपर बैटर को अपनी टीम में जगह दी जो कि साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डी विलियर्स हैं, लेकिन फैंस के लिए हैरानी वाली बात ये है कि युवराज की टीम में महेंद्र सिंह धोनी अपनी जगह नहीं बना पाए जिनकी कप्तानी में इंडिया ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप, और फिर साल 2013 में चैंपियन ट्रॉफी जैसे आईसीसी के बड़े खिताब जीते।