WTC Final के लिए युवराज सिंह ने चुने भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज, क्या सच होगी युवी की भविष्यवाणी?
भारत के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की ओर से अपने पसंदीदा अपनों के नाम बताए हैं। युवराज सिंह ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथहैंपटन के मैदान पर 18 जून
भारत के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की ओर से अपने पसंदीदा अपनों के नाम बताए हैं।
युवराज सिंह ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथहैंपटन के मैदान पर 18 जून से शुरू होने वाले इस बड़े मुकाबले के लिए भारत को रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ बतौर ओपनर जाना चाहिए।
Trending
हालांकि कहीं ना कहीं शुभमन गिल के लिए मयंक अग्रवाल एक बहुत बड़ी चुनौती होंगे। लेकिन पिछले छह टेस्ट मैचों की बात करें तो शुभमन गिल ही रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर रहे हैं।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल शुरुआती मैचों के लिए ओपनिंग पार्टनर रहे थे, लेकिन अच्छी शुरुआत ना देने और विकेट पर न जमने के कारण अग्रवाल और शॉ को बाहर बैठा दिया गया।
कहीं ना कहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में युवराज सिंह के मुताबिक रोहित और गिल ही भारत की पारी की शुरुआत करेंगे।
युवराज सिंह ने स्पोर्ट्स तक के शो में बातचीत के दौरान कहा," रोहित शर्मा को टेस्ट मैचों का खासा अनुभव हो गया है। बतौर ओपनर उनके नाम 7 शतक दर्ज है। लेकिन रोहित और शुभमन दोनों ने कभी इंग्लैंड में एक साथ शुरुआत नहीं की है।"
युवराज सिंह ने कहा कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों को इंग्लैंड में ड्यूक्स बॉल के खिलाफ थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है उन्होंने कहा कि दोनों को पिच के मिजाज जानने की जरूरत होगी और एक समय में सिर्फ एक सीजन के बारे में सोचना होगा इसके अलावा शुरुआती ओवरों में ज्यादा से ज्यादा विकेट बचाने के बारे में ध्यान देना होगा।