Yuvraj SIngh picks Indian Openers for WTC Final (Image Source: Google)
भारत के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की ओर से अपने पसंदीदा अपनों के नाम बताए हैं।
युवराज सिंह ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथहैंपटन के मैदान पर 18 जून से शुरू होने वाले इस बड़े मुकाबले के लिए भारत को रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ बतौर ओपनर जाना चाहिए।
हालांकि कहीं ना कहीं शुभमन गिल के लिए मयंक अग्रवाल एक बहुत बड़ी चुनौती होंगे। लेकिन पिछले छह टेस्ट मैचों की बात करें तो शुभमन गिल ही रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर रहे हैं।