आईपीएल के 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेटों से हरा दिया। इस मैच में दोनों ही टीमों के तरफ से छक्के और चौकों की बारिश हुई।
राजस्थान की पारी के दौरान राहुल तेवतिया ने अपने लंबें-लंबें गगनचुंबी छक्कों से सबका मनोरंजन किया और और हारे हुए मैच को वापस अपने खेमे में ला दिया। अपने अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने कुल 7 छक्के जमाएं जिसमें से पांच छक्के अकेले शेल्डन कॉटरेल के ओवर से आये जब वो पारी का 18वां ओवर कर रहे थे।
2007 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने तेवतिया द्वारा एक ओवर में पांच छक्के देखकर अपने ट्वीट के माध्यम से तेवतिया को एक उस ओवर में एक गेंद छोड़ देने के लिए शुक्रिया कहा। इसके अलावा उन्होंने पंजाब के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और राजस्थान के संजू सैमसन की भी तारीफ की है।