भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली संग एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इस युवा बल्लेबाज की टांग खींचने की कोशिश की है। गिल ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बहुत अच्छा महसूस होता है अपने देश के लिए खेलकर।'
शुभमन गिल ने दो तस्वीर शेयर की है। एक में वह विराट कोहली संग मैदान पर नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तस्वीर में वह टीम के खिलाड़ियों के साथ खड़े हुए जेब में हाथ डाले दिख रहे हैं।। युवराज सिंह ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ' वास्तव में महान विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी काफी अच्छी रही। महाराज, जेब से हाथ बाहर निकालो, आप भारत के लिए खेल रहे हैं, किसी क्लब के लिए नहीं।'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में मिला था शुभमन गिल को मौका: शुभमन गिल कंगारूओं के खिलाफ करीब एक साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए नजर आए थे। तीसरे वनडे मैच में गिल ने 39 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए थे। इस मैच में गिल शिखर धवन के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आए थे।
