भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बेशक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन आज भी वो फैंस के दिलों पर राज़ करते हैं। युवी के 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में लगाए 6 छक्के आज भी फैंस के ज़हन में ताज़ा हैं। लेकिन अब युवी ने एक और खुलासा किया है।
युवराज ने बताया है कि जब टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने एक ही ओवर में छह छक्के लगाए थे, तो दूसरे छोर पर खड़े भारतीय कप्तान एमएस धोनी का क्या रिएक्शन था। दरअसल, इससे पहले युवी या माही दोनों ने इस बारे में कभी कोई खुलासा नहीं किया था।
22 यार्न पोडकास्ट से बातचीत के दौरान युवराज सिंह ने कहा, 'मुझे लगता है कि एमएस बहुत खुश थे। अगर आप कप्तान हैं और दूसरा खिलाड़ी एक के बाद एक छह छक्के मार रहा है, तो आप बस खुश होते हैं कि स्कोर आगे बढ़ रहा है और वो मैच हमारे लिए जीतना बेहद ही जरूरी था।'