Advertisement
Advertisement
Advertisement

युवराज सिंह ने विदेशी टी-20 लीग में खेलने के लिए मांगी बीसीसीआई से इजाजत 

नई दिल्ली, 19 जून (CRICKETNMORE)| भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह विदेशी टी-20 लीग में खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अनुमति चाहते हैं। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 19, 2019 • 14:11 PM
Yuvraj Singh
Yuvraj Singh (© IANS)
Advertisement

नई दिल्ली, 19 जून (CRICKETNMORE)| भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह विदेशी टी-20 लीग में खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अनुमति चाहते हैं। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए इसकी पुष्टि की। 

अधिकारी ने कहा, "कई टी-20 लीग युवराज को टूर्नामेंट में खिलाने के इच्छुक हैं और युवराज ने लीग में एक फ्रीलांस क्रिकेटर के रूप से खेलने से पहले बीसीसीआई की अनुमति मांगी है।"

Trending


युवराज (37) ने पिछले सप्ताह सन्यास की घोषणा की थी। 

युवराज ने यह भी बताया था कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेलेंगे। हालांकि, उन्होंने अन्य देशों की लीग में खेलने की इच्छा जाहिर की थी। 

युवराज ने कहा था, "मैं टी-20 क्रिकेट खेलना चाहता हूं। इस उम्र में मैं आनंद लेने के लिए कुछ क्रिकेट खेल सकता हूं। मैं अपनी जिंदगी का आनंद लेना चाहता हूं। अंतर्राष्ट्रीय करियर और आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट के बारे में सोचना ही बहुत थका देता है।"

उन्होंने अपने करियर में 304 वनडे, 58 टी-20 और 40 टेस्ट मैच खेले।  
 


Cricket Scorecard

Advertisement