300 वनडे खेलने को लेकर युवराज हुए भावुक, कही दिल की बात
14 जून, एजबेस्टन (CRICKETNMORE)> युवराज सिंह बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलते ही अपने वनडे करियर में 300वां वनडे मैच खेल लेगें। ऐसा करते ही युवराज सिंह सचिन, सौरव, और द्रविड़ के लिस्ट में शामिल हो जाएगें। इस ऐतिहासिक अवसर
14 जून, एजबेस्टन (CRICKETNMORE)> युवराज सिंह बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलते ही अपने वनडे करियर में 300वां वनडे मैच खेल लेगें। ऐसा करते ही युवराज सिंह सचिन, सौरव, और द्रविड़ के लिस्ट में शामिल हो जाएगें।
इस ऐतिहासिक अवसर पर युवराज ने कहा है कि उनके लिए लगातार 17 साल तक भारत की जर्सी पहने रहना मेरे लिए गर्व की बात है। युवी ने कहा कि मैनें अपने करियर में कई उताव- चढ़ाव देखें हैं उससे मुझे काफी अत्मविश्वास मिला है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
Trending
युवी ने कहा कि वो विश्व कर 2019 तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। युवी ने आगे बीसीसीआई से बातचीत करते हुए कहा कि मैं इस समय अच्छा खेल रहा हूं और जब तक मैं इसी तरह से खेलता रहा तो कुछ और साल खेलना जारी रखूंगा। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए टीम घोषित, भारतीय टीम में हुए एक बदलाव
इसके अलावा युवी ने उन युवा खिलाड़ियों के बारे में कहा कि भारत के लिए खेलने का सपना संजोने वाले खिलाड़ियों को हिम्मत नहीं हारने की जरूरत है और इस प्रक्रिया में लगे रहना बेहद जरूरी है। युवी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं यहां तक पहुंचा हूं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आपदेखें वीडियो
Time for ODI No.300 - Here's @YUVSTRONG12 speaking about his landmark ahead of the semi-final against Bangladesh #CT17 #TeamIndia pic.twitter.com/S6Z8gkvVJn
— BCCI (@BCCI) June 14, 2017