बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी भी सवालों के घेरे में आ गई है। पहले वनडे में टीम इंडिया सिर्फ 186 रनों पर ऑलआउट हो गई थी जिसके बाद गेंदबाज़ों ने किसी तरह मैच में वापसी कराई लेकिन बांग्लादेश के लिए पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 1 विकेट से जीत दिला दी। बांग्लादेश के लिए आखिरी विकेट के लिए 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई और यही निर्णायक साबित हुई।
वहीं, संकट की स्थिति में शांत दिमाग रखने के बजाय, भारतीय कप्तान मैदान पर गलतियां करने पर अपने ही साथियों पर भड़कते दिखे। उन्होंने कथित तौर पर युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को कैच न पकड़ पाने पर अपशब्द भी कहे।
रोहित शर्मा की इन तमाम आलोचनाओं के बीच भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह अपने पूर्व आईपीएल कप्तान के बचाव में उतरे हैं। युवी, जो रोहित शर्मा के बहुत अच्छे दोस्त हैं, ने रोहित की कप्तानी को परफेक्ट बताते हुए उन्हें 10 में से 10 नंबर दिए हैं। एक ट्विटर पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, युवी ने ये रिएक्शन दिया।
10 out of 10
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) December 5, 2022