दिसंबर 02, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): टीम इंडिया के हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह अपनी गर्लफ्रेंड हेजल कीच के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शादी से एक दिन पहले संगीत सेरेमनी में विराट कोहली संग टीम इंडिया के तमाम सदस्य चंडीगढ़ के होटल में पहुंच कर रस्म की शान बढ़ाई। शादी के एक ही दिन हुए कि युवराज सिंह के भाई की एक्स वाइफ आकांक्षा शर्मा ने हेजल कीच को एक संदेश देते हुए युवी की मां पर गंभीर आरोप लगाया है।
युवराज सिंह की शादी में पहुंचा युवी का यह खास मेहमान जो धोनी से भी बढ़कर है..
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवी के भाई जोरावर की एक्स वाइफ आकांक्षा शर्मा ने हेजल से कहा कि मैं ईश्वर से ये प्रार्थना करती हूं कि तुम दोनों के बीच कभी मां शबनम न आए। हेजल बहुत खुशकिस्मत है कि उन्हें युवी जैसा पति मिला है। युवी एक अच्छे इंसान हैं। वो अपने भाई की तरह नहीं हैं। वो कभी अपनी मां को बीच में नहीं आने देगा। गौरतलब है कि रियलिटी शो बिग बॉस में आकांक्षा ने युवी की मां शबनम के बारे में कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। आकांक्षा ने कहा था कि युवी की मां उनकी शादीशुदा जिन्दगी में दखल दिया करती थीं।
पाकिस्तानी टीम में आया नया विराट कोहली, दिग्गज ने माना इसमें हैं कोहली जैसा बननें की क्षमता
उन पर बच्चा पैदा करने का प्रेशर दिया जाता था। युवी की मां ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत करार दिया था। वैसे हेजल कीच की बात की जाए तो शादी से पहले सास शबनम के बर्थडे पर उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर उनके प्रति सम्मना व्यकत किया है।