Shane Warne (Twitter)
15 मार्च,(CRICKETNMORE)। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल इंग्लैंड में होने वाले 2019 वर्ल्ड कप में खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न का मानना है कि अगर भारत को सही मायने में खिताब का दावेदार बनना है तो कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
वॉर्न ने कहा, "मैंने और कुलदीप ने जो कुछ भी बातें की हैं, मैं उसे नहीं बताऊंगा। अनिल कुंबले ने कुछ साल पहले मुझे उनसे सबसे पहले मिलवाया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में रवि शास्त्री और कोहली ने मुझसे पूछा कि क्या मैं उनसे बात करना चाहूंगा।"
उन्होंने कहा, "चहल ने खुद मुझे मैसेज किया था और कहा था कि क्या हम एक सेशन कर सकते हैं और मैंने कहा जरूर। हमने काम करना शुरू कर दिया।"