युजवेंद्र चहल ( युजवेंद्र चहल)
CRICKETNMORE,AUG 8: भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कोरियोग्राफर और यूट्यूब शख्सियत धनश्री वर्मा से सगाई कर ली, जिसकी जानकारी उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से दी। चहल ने सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हमने हां कह दिया, हमारे परिवरों ने भी। रोका सैरेमनी।"
चहल को सबसे पहले लोकेश राहुल ने बधाई दी और लिखा, "दोनों को बधाई।"
आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने चहल को बधाई देते हुए लिखा, "दोनों को बधाइयां। किंग्स की तरफ से युजी को निजी सलाह: हमेशा क्वीन (रानी) के सामने झुक कर रहना नहीं तो सिर्फ शिकस्त मिलेगी।"