Yuzvendra Chahal (Twitter)
11 नवंबर,नई दिल्ली। तेज गेंदबाज दीपक चहर के छह विकेट के दम पर भारत ने यहां विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश को 30 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया।
इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के खाते में भी एक विकेट आया। इसके साथ ही चहल ने भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। चहल ये कारनामा करना वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
चहल से पहले भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 52 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 51 विकेट हासिल किए हैं।