युजवेंद्र चहल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने
11 नवंबर,नई दिल्ली। तेज गेंदबाज दीपक चहर के छह विकेट के दम पर भारत ने यहां विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश को 30 रनों से हराकर सीरीज
11 नवंबर,नई दिल्ली। तेज गेंदबाज दीपक चहर के छह विकेट के दम पर भारत ने यहां विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश को 30 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया।
इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के खाते में भी एक विकेट आया। इसके साथ ही चहल ने भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। चहल ये कारनामा करना वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
Trending
चहल से पहले भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 52 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 51 विकेट हासिल किए हैं।
वहीं सबसे तेज 50 टी-20 इंटरनेशनल विकेट करने के मामले में चहल भारत के लिए पहले और दुनियाभर में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 34 मैचों में ये मुकाम हासिल किया है। इस मामले में चहल ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ा। स्टेन ने 35 मैचों में 50 विकेट पूरे किए थे।
Fewest T20Is to 50 wkts
— Deepu Narayanan (@deeputalks) November 10, 2019
26 A Mendis
31 Imran Tahir/ Rashid Khan
33 Mustafizur Rahman
34 Yuzvendra Chahal
35 D Steyn#INDvBAN