Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: बैटिंग के लिए अंदर आ गए थे युजवेंद्र चहल, फिर जाने लगे बाहर लेकिन अंपायर ने बुला लिया वापस

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में एक अजीबोगरीब नज़ारा देखने को मिला। दरअसल, जब युजवेंद्र चहल बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तो टीम मैनेजमेंट ने उन्हें वापस बुला लिया लेकिन अंपायर ने ऐसा नहीं होने दिया।

Advertisement
VIDEO:  बैटिंग के लिए अंदर आ गए थे युजवेंद्र चहल, फिर जाने लगे बाहर लेकिन अंपायर ने बुला लिया वापस
VIDEO: बैटिंग के लिए अंदर आ गए थे युजवेंद्र चहल, फिर जाने लगे बाहर लेकिन अंपायर ने बुला लिया वापस (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 04, 2023 • 10:48 AM

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में बेशक भारत को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच में भारतीय टीम के लिए कई पॉजीटिव्स भी निकल कर आए। इनमें से सबसे बड़ा पॉजीटिव था युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन। इस पूरे दौरे पर उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन जब पहले टी-20 में वो मैदान पर उतर तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि ये इस दौरे पर उनका पहला मैच था। गेंद से चहल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट चटकाए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 04, 2023 • 10:48 AM

हालांकि, गेंदबाजी से ज्यादा उनकी बल्लेबाजी लाइमलाइट में आ गई। इसके पीछे की वजह बेहद दिलचस्प थी। जब भारत का 8वां विकेट गिरा तो युजवेंद्र चहल बल्लेबाजी के लिए मैदान में आ गए लेकिन टीम मैनेजमेंट चहल को ना भेजकर मुकेश कुमार को बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहता था मगर चहल ग्राउंड के अंदर आ चुके थे लेकिन जब राहुल द्रविड़ और हार्दिक पांड्या ने उन्हें वापस बुलाया तो वो भागकर बाहर भी पहुंच गए।

Trending

चहल बाउंड्री लाइन के पास पहुंच गए थे और मुकेश मैदान के अंदर जाने के लिए तैयार थे लेकिन अंपायर्स ने ऐसा नहीं होने दिया और चहल को वापस मैदान में बुला लिया। इसके बाद चहल को ही बल्लेबाजी करनी पड़ी। इस घटना को देखने के बाद आप भी ये जानना चाहेंगे कि आखिरकार नियम क्या कहता है और आखिर क्यों चहल को ही बल्लेबाजी करनी पड़ी तो चलिए आपको नियम बताते हैं। 

क्या कहता है नियम?

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

एमसीसी के नियम 25.2 के अनुसार, एक बल्लेबाज की पारी तब शुरू मानी जाएगी जब वो बल्लेबाज पहली बार मैदान में कदम रख देता है। युजवेंद्र चहल मैदान के अंदर आ गए थे। इसका मतलब था कि उनकी पारी शुरू हो गई थी। इसी वजह से उन्हें मैदान से वापस नहीं बुलाया जा सकता था। चहल एक ही स्थिति में मैदान से बाहर जा सकते थे, अगर उन्हें टीम रिटायर आउट करके बाहर बुला लेती लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट ऐसा करता तो चहल इसके बाद बल्लेबाजी ही ना कर पाते।

Advertisement

Advertisement