IPL 2022: युजवेंद्र चहल ने एक साथ बनाए 2 बड़े रिकॉर्ड, लसिथ मलिंगा की बराबरी की और शेन वॉर्न को छोड़ा पीछे
राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने शनिवार (7 मई) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ आईपीएल 2022 के मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी कर दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चहल ने अपने कोटे के...
राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने शनिवार (7 मई) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ आईपीएल 2022 के मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी कर दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चहल ने अपने कोटे के चार ओवरों में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए और भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल और जॉनी बेयरस्टो को अपना शिकार बनाया। इस मुकाबले को मिलाकर उनके इस सीजन कुल 11 मैच में 22 विकेट हो गए हैं।
लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी की
Trending
यह आईपीएल का चौथा आईपीएल सीजन है जब चहल ने 20 से ज्यादा विकेट लिए हैं। इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा आईपीएल सीजन में 20 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 2015, 2016, और 2020 आईपीएल में भी उन्होंने 20 से ज्यादा विकेट चटकाए थे।
इस मामले में चहल ने लसिथ मलिंगा की बराबरी की, जिन्होंने मुंबई इडियंस के लिए खेलके हुए चार आईपीएल सीजन 20 से जयादा विकेट चटकाए थे।
Most seasons with 20+ wickets
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) May 7, 2022
Lasith Malinga - 4 (2011, 2012, 2013 & 2015)
*Yuzvendra Chahal - 4 (2015, 2016, 2020 & 2022)*
Bhuvneshwar Kumar - 3 (2014, 2016 & 2017)
Jasprit Bumrah - 3 (2017. 2020 & 2021)
Sunil Narine - 3 (2012, 2013 & 2014)#IPL20222
बतौर स्पिनर राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा विकेट
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बतौर स्पिनर राजस्थान रॉयल्स के लिए एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी चहल ने अपने नाम कर लिया है। चहल ने श्रेयस गोपाल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने आईपीएल 2019 में राजस्थान के लिए खेलते हुए 20 विकेट चटकाए थे। 19 विकेट के साथ शेन वॉर्न (2008) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।