युजवेंद्र चहल टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं, लेकिन टूर्नामेंट में अब तक उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिली है। हालांकि इसके बावजूद वह अक्सर ही चर्चाओं में रहते हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पर्थ में टी-20 वर्ल्ड कप का 30वां मुकाबला खेला जा रहा है और इसी बीच एक बार फिर सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल का मज़ेदार वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में चहल अंपायर के साथ मस्ती करते नज़र आए हैं।
यह वायरल वीडियो भारतीय पारी के तीसरे ओवर का है। पार्नेल के ओवर की पांचवीं गेंद केएल राहुल को लगी थी जिसके बाद फिजियो मैदान पर आए। इस दौरान ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल भी ग्राउंड के अंदर पानी और टावल लेकर आए। इस दौरान जहां एक तरफ ऋषभ पंत साथी खिलाड़ियों के साथ दिखे, वहीं दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल अंपायर के साथ मस्ती करते नज़र आए। युजी ने मस्ती करते हुए अंपायर को कभी अपने घुटने से मारकर तंग किया तो कभी उन्हें मुक्का मारते कैमरे में कैद हुए। इस मज़ेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में युजवेंद्र चहल को अब तक अपने स्पिन का जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की कंडिशन स्पिनर को ज्यादा फायदा नहीं देती है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के प्लान और प्लेइंग इलेवन में फिलहाल युजवेंद्र चहल फिट होते नज़र नहीं आ रहे हैं।
Chahal OP#yuzichahal #T20WorldCup #T20WorldCup2022 #INDvSA #yuzvendrachahal #funnyvideo pic.twitter.com/LReDcojLhU
— Sanskar Maran (@BeingSanskar) October 30, 2022